RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में एक घर में सेंधमारी कर चोर 4 किलो चांदी, मोटरसाइकिल सहित लाखों रुपए के आभूषण चोरी कर ले गए। मकान मालिक को चोरी की वारदात का सुबह पता चला जब संदूक के ताले टूटे हुए और सामान जमीन पर बिखरा हुआ मिला।
पुलिस के अनुसार मकान मालिक रिद्धकरण तातेड़ ने बताया कि चोर तकिए के नीचे से चाबी निकालकर दूसरे कमरे में रखी अलमारी खोलकर व संदूक को मकान के पीछे ले जाकर ताला तोड़ा। संदूक में रखे चार किलो चांदी के ज्वेलरी, बर्तन, सिक्के, सोने के आभूषण चोरी कर लिए। इतना ही नहीं घर के आगे खड़ी बाइक भी लेकर भाग गए। सूचना पर लूणकरनसर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।