Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • श्रमिक डायरी से क्लेम पास करवाने के लिए ई-मित्र संचालक ने ली 1 लाख घूस…
Image

श्रमिक डायरी से क्लेम पास करवाने के लिए ई-मित्र संचालक ने ली 1 लाख घूस…

RASHTRADEEP NEWS

जयपुर की फागी पंचायत समिति के लसाड़िया गांव में कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने एक ई मित्र संचालक को एक लाख रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया है। उसने श्रमिक की मौत होने पर श्रमिक डायरी से क्लेम पास करवाने के बदले रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत मिलने पर एसीबी ने जाल बिछाकर ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की विशेष अनुसंधान इकाई (एसआईयू) जयपुर को परिवादी ने शिकायत दी थी। शिकायत में परिवादी की ओर से बताया गया कि उसके पिता की मौत होने पर श्रमिक डायरी के आधार पर श्रम विभाग से क्लेम पास करवाने की एवज में ई मित्र संचालक विश्राम गुर्जर 1 लाख रुपए की रिश्वत की मांग करके उसे परेशान कर रहा था। वहीं, शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी ने आरोपी ई मित्र संचालक को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। साथ ही उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *