RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने निर्दलीय विधायक रविंद्रसिंह भाटी की तारीफ की है। साथ ही बाड़मेर लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल की जीत का दावा करते हुए देश में कांग्रेस की सरकार बनने का भी दावा किया है।
एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सचिन पायलट ने रविंद्र भाटी की तारीफ करते हुए कहा है कि ‘रविंद्र नौजवान है। उन्होंने पूरी ताकत से चुनाव लड़ा है। लेकिन, लोग जानते हैं कि देश में किसकी सरकार बनानी है। किसकी सरकार बनानी है यह ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसी को ध्यान में रखकर लोग वोट करते हैं। पायलट ने दावा किया है कि बाड़मेर में भी ऐसा हुआ है।