Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • जयपुर एयरपोर्ट पर दिल्ली जा रहा विमान हुआ हाईजैक, तीन आतंकियों किया ढेर…
Image

जयपुर एयरपोर्ट पर दिल्ली जा रहा विमान हुआ हाईजैक, तीन आतंकियों किया ढेर…

RASHTRADEEP NEWS

जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर बुधवार दोपहर मॉक ड्रिल की गई। मॉक ड्रिल में ढाका से दिल्ली जा रही वर्चुअल फ्लाइट को आतंकवादियों ने हाईजैक कर लिया। जिसमें 29 यात्रियों के साथ 1 कैप्टन और दो केबिन क्रू भी मौजूद थे। इस दौरान 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सीआईएसएफ, एयरपोर्ट सिक्योरिटी और पुलिस की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन कर आतंकवादियों को मार गिराने के साथ ही फ्लाइट में मौजूद सभी नागरिकों को सकुशल बाहर निकाला।

दरअसल, बुधवार को दोपहर 2:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट स्टाफ को पता चला कि ढाका से दिल्ली जा रही फ्लाइट को आतंकवादियों ने हाईजैक कर लिया है। जिसकी जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। इसके बाद सीआईएसएफ और एयरपोर्ट सिक्योरिटी की टीम ने मिलकर रनवे पर फ्लाइट को चारों ओर से घेर लिया। इसके बाद आतंकवादियों से बातचीत कर यात्रियों को फ्लाइट से बाहर निकलने की कोशिश की गई। जब ऐसा संभव नहीं हो पाया तो सीआईएसएफ की टीम ने फ्लाइट में मौजूद आतंकवादियों को मार गिराया और सभी यात्रियों को सुरक्षितबाहर निकाल लिया। दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर यह पूरा ऑपेरशन खत्म हुआ, जिसके बाद एयरपोर्ट स्टाफ ने राहत की सांस ली।

देशभर के सभी एयरपोर्ट पर साल की चार मॉक ड्रिल करना अनिवार्य होता है। इनमें एंटी हाईजैकिंग, एंटी टेररिस्ट मॉक ड्रिल और एंटी फायर मॉक ड्रिल शामिल होती है। इसके तहत जयपुर एयरपोर्ट पर साल की दूसरी मॉक ड्रिल को अंजाम दिया गया था। बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट देश के प्रमुख एयरपोर्ट में से एक है, जहां प्रतिदिन 50 से ज्यादा फ्लाइट का संचालन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *