RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर के नापासर थाना क्षेत्र की है। जहां 15 मई को ग्राम मूंडसर हड्डी रोडा में मुंडसर निवासी चौथाराम (30) पुत्र भंवरलाल का शव पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला। इस संबंध में मृतक के ससुर रामसर निवासी गणेशाराम ने मौत पर संदेह जताते हुए जांच की मांग की।
गणेशाराम ने बताया कि चौथाराम ने मूंडसर में हडडी खोड़ा में पेड़ के लटक फांसी लगा ली। हमें उसकी मौत पर संदेह है क्योंकि चौथाराम के पैर जमीन पर लगे हुए थे, ऊपर की रस्सी लूज है। हमें उसकी मौत् पर संदेह है इसलिए जांच करवाना चाहते है। पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।