RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 मई की सुबह रसोई में खाना बनाते समय लीक गैस सिलेण्डर से अचानक आग लगने एक परिवार के दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे। एक महिला व उसके पुत्र की इलाज के दौरान आज सुबह मौत हो गई।
लूणकरणसर वार्ड नंबर 9 निवासी साहब नाथ 50 वर्ष 9 मई को सुबह अपने कमरे में बैठा था। उसकी मां संतोष देवी पत्नी केशर नाथ रसोई में भोजन बना रही थी। गैस सिलेण्डर में लीकेज होने के कारण अचानक आग लग गई। संतोष देवी के शोर मचाने पर साहब नाथ रसोई के पास पहुंचे तो अपनी मां को आग की लपटों से घिरी हुई थी। उसे बचाने के चक्कर में साहब नाथ भी आग की चपेट में आ गया। आग चारों तरफ फैल जाने से दोनों मां – बेटा बुरी तरह झुलस गये।
पड़ोसियों के शोर मचाने मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह आग को बुझाई। झुलसे मां-बेटे को लूणकरणसर सीएचसी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया था। आज सुबह इलाज के दौरान संतोष देवी, साहब नाथ की मौत हो गई। मां बेटे के निधन की खबर से पूरे वार्ड वासी सदमे में हैं।