राष्ट्रदीप न्यूज बीकानेर- मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा देहात उपाध्यक्ष भंवर नैण रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर एवम धरातल पर कार्य करने हेतु प्रेरित किया एवम पार्टी की विचारधाओ तथा नीतियों को विस्तार पूर्वक रखा।
मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश सुथार ने पार्टी कार्यकारिणी सदस्यों को पार्टी की आगामी योजनाओं से अवगत कराया ।
इस कार्यक्रम में पूर्व सरपंच जेगला मनोहर भादू , महामंत्री हेतराम गोदारा , डुंगर राम दावा, अमर सिंह बीका , रूपेश उपाध्याय, प्रिंस शर्मा ,रमेश करनानी, मूलाराम मेघवाल, हरीराम पंचारिया, भँवर सिंह , जोगराज गर्ग, धर्मदास साध आदि उपस्थित रहे।

