ई.सी.बी महाविद्यालय प्रकरण में चल रहे अनशन के छठा दिन, महावीर रांका ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार व उसके मंत्री को अंधी व मूक-बधिर हो चुकी है। उन्हें न तो कुछ सुनाई दे रहा है और न ही कुछ दिखाई दे रहा है और बोलने के लिए तो कुछ बचा ही नहीं है। पूर्व चैयरमेन महावीर रांका ने चेतावनी दी है कि समय रहते मंत्री व मुख्यमंत्री नहीं चेते तो इसका खामियाजा भुगतने को तैयार रहे। छः दिनों से लगातार भूख हड़ताल पर बैठे हैं, लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। भाजपा नेता डॉ. भगवानसिंह मेड़तिया, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जसराज सिंवर, पवन महनोत, आनंद सोनी, श्रीमती सरला राजपुरोहित छः दिनों से आमरण अनशन पर हैं।
