RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर में पिछले चौबीस घंटे में अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस रहा। ऐसे में न दिन में गर्मी से राहत मिली और न रात में। शाम के समय बीकानेर नोखा रोड पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई लेकिन इसका असर पारे पर नहीं पड़ा। देर रात तक बीकानेर में गर्म हवा चलती रही। रविवार की शाम हल्की बूंदाबांदी के बाद भी तापमान में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। पारा 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच चुका है, वहीं आने वाले दिनों में इसका ग्राफ नीचे की ओर बढ़ना मुश्किल लग रहा है। मौसम विभाग ने हीट वेव की चेतावनी देते हुए आम लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में गर्मी कम होने के बजाय बढ़ सकती है। इस बार पारा 49 डिग्री सेल्सियस तक भी पहुंच सकता है। ऐसे में आम लोगों को हीट वेव से बचने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग की चेतावनी पर चिकित्सा विभाग की अलर्ट हो गया है। ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। यहां तापघात से बीमार हुए लोगों के इलाज की व्यवस्थाओं को देखा जा रहा है। दवाओं का स्टॉक भी पहुंचाया जा रहा है। हीट वेव से पीड़ित मरीजों के लिए कुछ बेड्स आरक्षित किए गए हैं।