RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर के खाजूवाला क्षेत्र में देर रात्रि को दंतौर रोड़ पर गोशाला से पास एक सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। कस्बे से 3 किमी. खाजूवाला दंतौर रोड पर अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी।
इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों ने घायलों को हॉस्पिटल ले जाने की बजाय उनके वीडियो बनाने लगे। इस दौरान पंचायत समिति खाजूवाला प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरड़ा व समाजसेवी जीतू सिंह मौके पर पहुंचे और वहां से घायलों को गाड़ी से सीएचसी पहुंचाया। जहां। पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने खाजूवाला पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल से ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस थाने ले गए। एएसआई श्रवण कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार विजयपाल पुत्र सूर्यप्रकाश जाति बिश्नोई उम्र 25 वर्ष निवासी 365 हैड रावला व निशांत पुत्र कालासिंह जाति जटसिख उम्र 30 वर्ष निवासी 12 डीओल रावला की मौत हो गई। दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया है, आज पोस्टमार्टम होगा।