RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र की है। जहां 20 मई की रात को करमीसर तिराहा स्थित किसन स्वीट्स दुकान में चोरी की वारदात हुई। चोर दुकान से नकदी, अन्य सामान सहित कोल्ड ड्रिंक, मिठाई व नमकीन चोरी कर ले गये।
इस संबंध में पुरानी गिन्नाणी, बागवानों का मोहल्ला निवासी विरेन्द्र गहलोत ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। रिपोर्ट में बताया कि 20 मई की रात को अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी मिठाई की दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखी 35 हजार रुपए रेजकी, 42 हजार रुपए नगद, 6009 केसर, गल्ले में रखी पूजन की सोने की लक्ष्मी जी, गणेश जी की मूर्ति, कोल्ड ड्रिंक व मिठाई-नमकीन चोरी कर ले गया। पुलिस ने मुकदम दर्ज कर जांच शुरू कर दी।