Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, युवक हुआ गंभीर घायल…
Image

अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, युवक हुआ गंभीर घायल…

RASHTRADEEP NEWS

अनुपगढ़ के वार्ड नंबर 15 में बुधवार रात एक बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बाइक पर बैठा दूसरा युवक उछलकर सड़क पर गिर गया। लोगो ने घायल को निजी वाहन से अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बीकानेर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

एएसआई ग्यारसी लाल मीणा ने बताया की, बाइक सवार युवक अमित कुमार पुत्र कालूराम निवासी वार्ड नम्बर 2 अनूपगढ़ ने बताया कि वह अपने दोस्त रोहित पुत्र मनीराम निवासी वार्ड नम्बर 17 अनूपगढ़ के साथ बाइक पर अनूपगढ़ के रेलवे स्टेशन से कनॉट पैलेस की ओर जा रहे थे। उस समय रोहित बाइक चला रहा था कि अचानक से कनॉट पैलैस से रेलवे स्टेशन की ओर जाते हुए एक वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

अमित ने बताया की टक्कर इतनी जबरदस्त की वह उछलकर सड़क पर गिर गया और जबकि रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने बताया कि घबराहट के कारण जिस वाहन ने बाइक को टक्कर मारी थी वह उसे नहीं देख पाया। घायल रोहित को अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां रोहित का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बीकानेर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *