Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर में छःन्याति ब्राह्मणों का शक्ति केंद्र बनकर उभरेगा महासंघ का निर्माणाधीन भवन: ताराचंद सारस्वत
Image

बीकानेर में छःन्याति ब्राह्मणों का शक्ति केंद्र बनकर उभरेगा महासंघ का निर्माणाधीन भवन: ताराचंद सारस्वत

RASHTRADEEP NEWS
आज श्री डूंगरगढ़ में श्री छःन्याति ब्राह्मण महासंघ का शिष्टमंडल श्रीडूंगरगढ़ विधायक श्री ताराचंद सारस्वत से मिला और उनसे महासंघ कार्यकारिणी द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदित आगामी 20 वर्ष की कार्य योजना के विमोचन का आग्रह किया। श्री ताराचंद सारस्वत ने महासंघ के संकल्प-पत्र अर्थात 20 वर्ष की कार्य योजना के विजन डॉक्यूमेंट का अपने कर कमलों से लोकार्पण किया।
इस विजन डॉक्युमेंट में अगले दो वर्ष, 5 वर्ष और 20 वर्ष में किए जाने वाले कार्यों को क्रमबद्ध रूप से अंकित किया गया है। इसमें छात्रसदन एवं अतिथिग्रह का संपूर्ण निर्माण, प्रत्येक तहसील में महासंघ द्वारा संचालित स्कूलों एवं कॉलेजों का निर्माण, संभाग मुख्यालय पर एक इंजीनियरिंग कॉलेज और एक मेडिकल कॉलेज का निर्माण, छःन्याति ब्राह्मण युवाओं के लिए कोचिंग केंद्रों का निर्माण, अंतर्न्यात विवाह समारोह आयोजित करने की कार्य योजना आदि अनेक बिंदु शामिल किए गए हैं जिनसे आने वाले समय में बीकानेर में निर्माणाधीन छात्रसदन एवं अतिथिगृह, शैक्षणिक केंद्र और ऑफिस कंपलेक्स महासंघ के एक शक्ति केंद्र के रूप में बनकर उभरेंगे। श्री ताराचंद सारस्वत ने कहा कि महासंघ का यह संकल्प-पत्र अर्थात विजन-डॉक्युमेंट पूरे प्रदेश के ब्राह्मण संगठनों के लिए एक आदर्श आचार संहिता के रूप में मार्गदर्शन करने वाला दस्तावेज साबित होगा। श्री सारस्वत ने महासंघ को यह विजन डॉक्यूमेंट बनाने और इस संकल्प-पत्र में शामिल सभी संकल्पों को योजनाबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित कीं। महासंघ के शिष्टमंडल में संरक्षक भंवरलाल व्यास, अध्यक्ष पाराशर नारायण शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर मदन सारस्वत, उपाध्यक्ष बलदेव सारस्वत और संगठन महामंत्री सत्यनारायण शर्मा शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *