RASHTRADEEP NEWS
यह मामला बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ के इंदपालसर हिरावतान निवासी रामूराम का है। जहां राजूराम ने बीदासर वार्ड नंबर दो निवासी गोपाल पूनियां के मुकदमा खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने उसे विदेश (ऑस्ट्रेलिया) भेजने व अच्छी सैलरी दिलाने का प्रलोभजन देकर 14,13,800 रुपए हड़प कर लिये। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।