RASHTRADEEP NEWS
यह घटना 24 मई बीकानेर शहर की छबीली घटी की है। जहां गफूर बस्ती हाल लालगुफा स्थित गली नंबर सात में किराये के मकान में रहने वाली महिला ने गफूर बस्ती निवासी सदाम पुत्र मोहम्मद आरिफ के खिलाफ कोतवाली पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
परिवादिया ने बताया कि आरोपी ने जान से मारने की नीयत से उसे चलत गाड़ी से बुरके को पकड़ सड़क पर सिर के बल गिरा दिया। पुलिस ने आरोपि के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।