RASHTRADEEP NEWS
मानसून के दौरान आम लोगों को पौधरोपण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से वन विभाग की तैयारियां जोरों पर हैं। गंगाशहर सुजानदेसर गोचर भूमि में वन विभाग ने बरसात के मौसम में वितरण करने के लिए करीव 50 हजार पौधे नर्सरी में तैयार किए है। आम लोगों की जरूरत व रुचि को ध्यान में रखते हुए नर्सरी में फूलों फलों एवं छायादार वृक्षों के पौधों की अलग-अलग क्यारियां तैयार की है। चमेली, गुलमोहर टीकम मेहदी आदि के पौधे तैयार है। वहीं फलदार पेड़ों के पौधों में शहतूत अनार, पपीता, बेरी, आंवला के पौधे भी लोगों के लिए उपलब्ध होंगे।
जो में खेजड़ी, नीम रोहिडा, करंज, सहजनक बरगद पीपल, 4 अमलतास, केसियासामा अरडू शीशम आदि की पौध तैयार है। वन विभाग के सहायक वनपाल से नर्सरी में पौधे लगाने हेतु कई क्यारियां तैयार की गई। शुरू में तेज गर्मी और लू भरी आधियों के चलते छोटे पौधों को पनपने में दिक्कत हुई। लेकिन स्थानीय वनस्पतियों की मेडबंदी और और सहारे से काफी मदद मिली। यहां तैयार किए गए करीब 50 हजार पौधों की सिचाई पास ही के एसटीपी प्लांट से आने वाले शोधित जल से की जाती है। यहां शहरी रोजगार योजना के तहत काम करने याली महिलाएं नियमित श्रमदान कर नर्सरी में पौधे तैयार करने में शुरू से ही लगी हुई है।