Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • खेलेगा बीकानेर बढ़ेगा बीकानेर फ़ेस्ट, 15 जून से…
Image

खेलेगा बीकानेर बढ़ेगा बीकानेर फ़ेस्ट, 15 जून से…

RASHTRADEEP NEWS

बीकानेर स्पोर्ट्स फेस्ट “खेलेगा बीकानेर बढ़ेगा बीकानेर” खेल आयोजन 15 जून से बीकानेर में आयोजित किया जाएगा। एनएलजेसीएफ और यश स्पोर्ट्स के तत्वावधान में आयोजित होने वाला बीकानेर स्पोर्ट्स पेस्ट के पहले चरण में 10 खेलों को शामिल किया गया है।

एनएलजेसिएफ के डायरेक्टर पूजा आचार्य ने बताया कि पहले चरण में आयोजित होने वाले 10 खेलों में तीरंदाजी, साइकलिंग, वेटलिफ्टिंग, पावरलिफ्टिंग, बैडमिंटन, योग, वुसु, शूटिंग, स्केटिंग और शतरंज को शामिल किया गया है, आयोजन कमेटी के संयोजक अनिल जोशी ने बताया कि खेलेगा बीकानेर बढ़ेगा बीकानेर खेल आयोजन को लेकर बीकानेर के खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। बीकानेर के सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने इस खेल में भाग लेने का निश्चय किया है। साथ ही पहली बार किसी खेल आयोजन के लिए एंथम सॉन्ग तैयार किया गया जिसकी लॉन्चिंग के बाद अब तक 800 से अधिक अलग-अलग खेलों में एंट्री हो चुकी है जोशी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 2 जून है।

आयोजन कमेटी के सहसंयोजक यशवर्धन पुरोहित ने बताया कि 15 जून को इस आयोजन का उद्घाटन पुष्करणा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा 16 जून से बीकानेर के 10 अलग-अलग स्थान पर अलग-अलग खेल आयोजित किया जाएगा इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य यही है कि बीकानेर में ज्यादा से ज्यादा बच्चों को खेलों से जोड़ना है। आयोजन कमेटी की आज एक बैठक रखी गई जिसमें महत्वपूर्ण मुद्दा पर चर्चा की गई बैठक में भुवनेश पुरोहित, राहुल खत्री, गणेश हर्ष, किशन पुरोहित सहित खेलों से जुड़े पदाधिकारी व प्रशिक्षक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *