RASHTRADEEP NEWS
प्रारंभिक शिक्ष विभाग ने एक आदेश जारी किया है। इसके तहत बच्चों के दाखिले के लिए आयु सीमा तय की गई है। नई शिक्षा नीति के अनुसार 3 से 8 साल की आयु तक नौनिहाल को फाउंडेशन स्टेज पर रखा जाएगा। 3 से 6 साल तक के नौनीहालों की पढ़ाई बाल वाटिका के साथ पहले और द्वितीय की कक्षाएं आंगनबाड़ी में चलेंगी। शिक्षा विभाग ने नई शिक्षा नीति के तहत प्रदेश की 3300 अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में बाल वाटिकाएं शुरू कर दी गई हैं।
प्रदेश की 62 हाजर सरकारी स्कूलों में अब तक बाल वाटिकाएं शुरू नहीं हो सकी हैं। पिछले सत्र तक 5 साल के बच्चे का एडमिशन पहली कक्षा में होता था। इस साल नई शिक्षा नीति के प्रावधानों के तहत कक्षा एक से 6 साल के बच्चे को ही दाखिला मिल सकेगा।
पांच साल पूरे कर चुके सभी बच्चों का प्रवेश सत्र 2023-24 में हो चुका है। अब वह छह साल के हो गए और दूसरी कक्षा में आ गए। 5 साल से कम उम्र के बच्चे इस सत्र में 5 साल पूरे करेंगे। ऐसे में पहली कक्षा का संचालन नहीं होगा। इस साल पहली कक्षा नहीं होगी तो अगले साल दूसरी कक्षा भी नहीं चलेगी, यह क्रम आगे तक चलता रहेगा। प्रदेश में अगले महीने स्कूलों के शुरू होने के साथ ही नामांकन अभियान शुरू होना है।