RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर के बज्जू से आरडी 931 की तरफ जा रही एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर माइनर में गिर गई। जिससे गाड़ी में सवार तीन युवक गंभीर घायल हो गए।
रविवार शाम को कार में सवार होकर विजय कुमार पुत्र बृजलाल उम्र 25 निवासी तलवाड़ा (हरियाणा), जसवंत पुत्र कालूराम उम्र 46 निवासी बज्जू तथा गजेंद्र पुत्र गिरधारी लाल छींपा उम्र 25 निवासी बज्जू आरडी 931 की तरफ जा रहे थे। अचानक उनकी गाड़ी सड़क के बर्म से नीचे उतर गई। बज्जू माइनर में जा गिरी। इससे तीनों घायल हो गए। इसमें बज्जू निवासी गंजेंद्र छींपा को गंभीर चोट आई है। फिर उन्हें बज्जू सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया।
WhatsApp Group Join Now