RASHTRADEEP NEWS
शुरुआती रुझानों में NDA 104 और इंडी गठबंधन 61 सीटों पर आगे। राजस्थान के शुरुआती रुझानों में कुल 13सीट पर बीजेपी और 1 पर कांग्रेस आगे है। वहीं, नागोर से हनुमान बेनीवाल पीछे चल रहे हैं। जोधपुर से गजेन्द्र सिंह शेखावत आगे। प्रहलाद गुंजल आगे चल रहे हैं। झालावाड़ से दुष्यंत सिंह आगे। बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल आगे। चुरू से राहुल कसवा आगे।