Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • राजस्थान में लागू हुआ CAA इतनी संख्या में लोग बने भारतीय…
Image

राजस्थान में लागू हुआ CAA इतनी संख्या में लोग बने भारतीय…

RASHTRADEEP NEWS

नागरिकता संशोधन अधिनियम CAA प्रदेश में भी लागू हो गया है। इसके अंतर्गत 17 लाेगों को नागरिकता दी गई है। ये लोग 15-20 साल पहले पाकिस्तान से आए और अवैध रूप से अनूपगढ़, सिरोही व जोधपुर जिलों में रह रहे थे।अब तक प्रदेश में करीब 2500 लोगों को सीएए के अंतर्गत नागरिकता के लिए पात्र माना जा चुका है, लेकिन आईबी रिपोर्ट नहीं आने के कारण इनकी नागरिकता पर निर्णय रुका हुआ है। प्रदेश में सीएए के दायरे में आने वाले लोगों की संख्या 25 से 30 हजार बताई जा रही है।

यहां के लोगों को मिली नागरिकता

अनूपगढ़ से 8, सिरोही से 7 व जोधपुर से दो लोगों को सीएए के अंतर्गत हाल ही नागरिकता दी गई। इनको ऑनलाइन प्रमाण पत्र जारी हो गए हैं।

इन जिलों में रह रहे हैं सीएए के पात्र लोग

जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, अनूपगढ़, फलौदी, बालाेतरा, जालौर, सांचौर व जयपुर।

ये हैंCAA में नागरिकता के लिए पात्र

  • अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के निवासी रहे हों और पासपोर्ट अवधि समाप्त हो गई दिसम्बर 2014 से पहले भारत आ गए हों गैर मुस्लिम व्यक्ति हों और वर्तमान में कोई वैध दस्तावेज नहीं हैं। शादी करके भारत आए थे माता-पिता को नागरिकता मिल चुकी है। माता-पिता अगस्त 1947 से पहले अविभाजित भारत में रहे। नागरिकता अधिनियम के पूर्ववर्ती प्रावधानों के अंतर्गत पात्र नहीं हों।

ऐसे किया जा सकता है आवेदन

केन्द्र सरकार ने CAA के लिए 11 मार्च 2024 को नियम बनाए, जिसके अंतर्गत ऑनलाइन या एप के जरिए व्यक्तिश: या ई-मित्र के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *