RASHTRADEEP NEWS
जम्मू कश्मीर के रियासी जिले के कंदा इलाके में रविवार शाम को एक बस पर आतंकी हमला हुआ। इस हमले में राजस्थान के चार लोगों की मौत हुई है। सीएम भजनलाल शर्मा ने संवेदना जताई है। इससे पहले आज सुबह चौमूं के पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने इस मामले में सीएम भजनलाल शर्मा से बात की। पूर्व विधायक ने सीएम को बताया कि चौमूं से तीर्थयात्रा पर लोग गए थे। यह लोग वैष्णो देवी गए थे। इनकी बस पर जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला हुआ।
इस हमले के बाद तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिर गई। इसके बाद लोगों का मोबाइल बंद आ रहा है। उनके बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। चौमूं के बच्चे सहित पांच लोगों के लापता होने की सूचना दी गई। जिसे सीएम भजनलाल शर्मा ने मामले को गंभीरता से लिया। सीएमओ की ओर से जम्मू कश्मीर व गृह मंत्रालय से इस संबंध में बात की गई। उनमें चौमूं निवासी राजेंद्र कुमार सैनी, ममता देवी ,पवन कुमार सैनी, पूजा सैनी और लिवांश के बारे में बताया गया। लिवांश बच्चे का नाम है। अब इनमें से चार जनों की मौत होने की सूचना मिली है।
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों की बस पर हुए कायरतापूर्ण हमले में जयपुर जिले निवासी चार नागरिकों की मृत्यु का समाचार दुःखद है। राजस्थान सरकार के उच्च अधिकारियों को शीघ्र ही जम्मू कश्मीर के अधिकारियों व स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर पार्थिव शरीर दिवंगतों के परिजनों तक पहुंचाने हेतु निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। इस कठिन समय में हमले में प्रभावितों के साथ हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ खड़ी है। बताया जा रहा है कि 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। अधिकांश यात्रियों की पहचान नहीं हो पाई है। उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे है। सुरक्षाबलों ने शिव खोड़ी मंदिर इलाके को सिक्योर करके अपने कब्जे में ले लिया है।