RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के गांव लखासर की है। जहां 20 वर्षीय युवक चेतन पुत्र अमराराम जाट ने अपने खेत में खेजड़ी के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। चार भाईयों में सबसे छोटा था चेतन। आज सुबह अपने घर से पशुओं को छोड़ने खेत गया था और लौट कर नहीं आया।
परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो वे युवक के इस कदम से सदमे में आ गए। मौके पर पुलिस पहुंचे और शव को नीचे उतारा। पिता सहित अन्य परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इंकार करते हुए किसी पर कोई शक नहीं होने की बात कही। पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।