RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर की पीबीएम अस्पताल में अब तक तो आधार कार्ड ही लाना जरूरी था। अब मरीजों को सरकार की सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए जन आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। इसके बिना सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाएंगे। यह जन आधार कार्ड केवल राजस्थान के मरीजों के लिए ही काम आएगा।
अधीक्षक डॉ. पीके सैनी
ने आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि चिकित्सालय के ओपीडी एवं आईपीडी में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना का लाभ देने के लिए जन आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है। विभागाध्यक्ष एवं लैब प्रभारियों को निर्देश दिया गया है, कि अपने अधीन कार्यरत समस्त चिकित्सकों, नर्सिंग कार्मिकों एवं टेक्नीशियनों को आदेश जारा करें कि ओपीडी एवं आईपीडी में आने वाले मरीजों के जांच फॉर्म भरने एवं हस्ताक्षर करते समय जन आधार कार्ड की अनिवार्यता को सुनिश्चित करें, ताकि मरीज को मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना के तहत जांचों का लाभ मिल सके। अस्पताल में पूर्व में सिटी स्कैन, एमआरआई जैसी महत्वपूर्ण जांचों के लिए ही जन आधार कार्ड अनिवार्य था। अब भर्ती मरीजों एवं अन्य जांचों के लिए भी जन आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है।