RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर के बज्जू थाना क्षेत्र में अवैध रूप से डोडा पोस्त ले जा रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों से पुलिस ने 37 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि बज्जू थाना क्षेत्र में एक वाहन में दो युवक डोडा पोस्त लेकर जा रहे हैं। इस वाहन को रास्ते में रोककर चैक किया तो वाहन में प्लास्टिक की दो अलग-अलग थैलियां मिली। जिसमें 37 किलो डोडा पोस्त था। इस वाहन से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें एक फलौदी निवासी बुद्धाराम बिश्नोई (37) और बज्जू निवासी राम नारायण बिश्नोई (25) को गिरफ्तार किया गया। रामनारायण नगरासर गांव का रहने वाला है। वहीं बुद्धाराम फलौदी पुलिस का हिस्ट्रीशीटर है। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर लखवीर सिंह को सौंपी गई है। फलौदी पुलिस से बुद्धाराम का और भी रिकार्ड लिया जा रहा है। फिलहाल दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।