राष्ट्रदीप न्यूज बीकानेर – धोरेदेसर पुरोहितान बिजली की अघोषित कटौती और बार – बार हो रही ट्रिपिंग को लेकर श्रीडूंगरगढ़ के गांव धीरदेसर पुरोहितान में ग्रामीणों के साथ जीएसएस पहुंचे पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने मौके पर ही अधिकारी को फोन करके बुलाया तथा बिजली संबधित मांग को लेकर जीएसएस का घेराव किया । ग्रामीणों ने अधिकारी के समक्ष सिंगल फेस में 24 घंटे बिजली, गांव में 20 घंटे बिना ट्रिपिंग के बिजली देने, कृषि कुओं पर 6 घंटे लाइट, ट्रिपिंग नहीं होने।

Ld के नाम पर न्यूनतम कटौती, लोढ़ बढ़ाए जाने आदि मांग रखी जिनको जेईन अधिकारी ने मौके पर ही उच्च अधिकारियों से बात करके स्वीकार करते हुए आगामी दो दिनों में लागू करने की बात कही । इस मौके पर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत, डॉ.विवेक माचरा,भवानी प्रकाश तावणीयां,भगवान सिंह धीरदेसर गांव के मुखराम जाट, मोहन सिंह पुरोहित,राजूराम मेघवाल, रूप सिंह पुरोहित, भंवर राम सुथार, महावीर सिंह पुरोहित, तोलाराम जाट, परमेश्वर जाखड़, दोलाराम नाई, दुर्गाराम जाट, सरवन सिंह पुरोहित, राजू भूकर, राजू सैनी, राजू पुरोहित,विजय सिंह आदि ग्रामीणवासी उपस्थित रहे ।
