Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीजेपी से टिकट दिलाने के नाम पर ठगे 15 लाख रुपए, यूपी की संस्था और 1 के खिलाफ मामला दर्ज…
Image

बीजेपी से टिकट दिलाने के नाम पर ठगे 15 लाख रुपए, यूपी की संस्था और 1 के खिलाफ मामला दर्ज…

RASHTRADEEP NEWS

अजमेर निवासी एक व्यक्ति को पुष्कर विधानसभा से भाजपा का टिकट दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पन्द्रह लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाते हुए दो जनों के खिलाफ क्रिश्चयनगंज थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

अरावली होम्स जनाना हॉस्पिटल के पास, सीकर रोड अजमेर निवासी रणजीत सिंह पुत्र नानू सिंह रावत ने उनियारा खुर्द, टोंक हाल अरावली होम्स जनाना हॉस्पिटल के पास, सीकर रोड अजमेर निवासी भैरूलाल कामद पुत्र काजोद कामद व राष्ट्रीय भगवा वाहिनी मुख्य कार्यालय आगरा उत्तर प्रदेश के संस्थापक सौरभ पांडे के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

रिपोर्ट में बताया कि

अजमेर के भैरूलाल कामद से सितम्बर 2023 में मुलाकात हुई और कहा कि उसकी बीजेपी नेताओं से अच्छी जान-पहचान है। वह पुष्कर विधान सभा क्षेत्र से विधान चुनाव 2023 में बीजेपी से टिकट दिलवा सकता है। भैरूलाल कामद पर यकीन एवं विश्वास करके सितम्बर 2023 में ही उसे बीजेपी कार्यालय जयपुर में विधायक कालीचरण सरार्फ, बीजेपी महासचिव नारायण पंचारिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व अन्य नेताओं से मुलाकात करवाई। इससे विश्वास हो गया।

इसके बाद भैरूलाल कामद ने विधान सभा चुनाव 2023 में पुष्कर विधान सभा क्षेत्र से बीजेपी पार्टी का टिकट दिलवाए जाने के नाम पर अलग अलग समय पर अलग अलग राशि की मांग की। उसे कुछ राशि ऑनलाइन एवं शेष राशि नकद भुगतान की। इसके बाद उसने राष्ट्रीय भगवा वाहिनी उत्तर प्रदेश के संस्थापक को जरिए फोन पे अक्टूबर 2023 को भी कुछ राशि भुगतान कराया। इस प्रकार कुल पन्द्रह लाख रुपए लिए। इसके बाद न तो टिकट मिला और न ही रुपए लौटाए। बाद में जब पैसे मांगे तो पहले तो पैसे लौटाने की बात कहते रहे और बाद में राशि वापस लौटाने से इनकार कर दिया। आरोपियों ने धमकी दी कि मर्डर करवा देंगे तथा किसी झूठे मुकदमे फंसा देगे। आखिर कार परेशान होकर शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *