RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर के गांव सोनियासर ऊंचाईडा में स्टैंड के पास ही छगनसिंह के मकान में सोमवार अलसुबह सभी परिवारजन खेत में काम करने चले गए और करीब 9 बजे घर में एक बंद कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस कमरे में छगनसिंह के बेटे के विवाह में आया हुआ दहेज का सभी सामान रखा था। जिसमें बेड, पलंग, सोफासेट, कूलर, फ्रीज, वॉशिंग मशीन, सिलाई मशीन, बड़ी संख्या में नए कपड़े जलकर खाख हो गए।
छगन सिंह ने बताया कि उनकी बहू का एक सुटकेस जिसमें उनके पगे लगाई के रूपए करीब 40 हजार नगदी जलकर राख हो गए है। आग इतनी भयंकर थी कि छत व दीवारों में दरारें आ गई है। घटना के बाद पड़ौसियों ने लपटें देखी तो पानी का टैंकर मंगवा कर आग बुझाई और परिवार को सूचना दी। आग पर काबू पाने तक परिवार को लाखों के सामान का नुकसान हो गया। परिवार मौके पर पहुंचा तो बुरी तरह से मायूस हुआ। सरपंच नंदकिशोर बिहाणी भी मौके पर पहुंचे व पटवारी को सूचना दी। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए व बिजली विभाग के खिलाफ नाराजगी जताई है। सरपंच ने प्रशासन से पीडित परिवार की मदद करने की अपील की है।