RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर की देशनोक पुलिस ने गुरुवार को शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए एक मिनी ट्रक से अवैध अंग्रेजी शराब के 547 कार्टून जब्त किए हैं। देशनोक एसएचओ सुमन शेखावत ने प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश, एसपी तेजेश्वनी गौतम एएसपी प्यारेलाल, नोखा सीओ हिमांशु शर्मा सहित उच्चाधिकारियों के सुपरविजन में गठित देशनोक थाने की विशेष टीम ने मुखबीर की सूचना पर एक मिनी ट्रक से राजस्थान निर्मित 547 अवैध अंग्रेजी शराब के कार्टून जब्त किए जिसका बाजार मूल्य करीब 35 लाख रुपए हैं।
अवैध शराब परिवहन करने वाले वाहन को जब्त कर चालक मानाराम पुत्र खुमाराम जाट निवासी धोरीमना जिला बाड़मेर के खिलाफ अवैध शराब तस्करी का मामला दर्ज किया गया हैं। आरोपी तस्कर मानाराम से अवैध शराब तस्करी सम्बंधित अनुसंधान किया जा रहा हैं।