RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर शहर की धोबी तलाई की गली नंबर 8 में गंदे पानी की सप्लाई का मामला सामने आया है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि पिछले सात दिनों से पाइप लाइन टूटी पड़ी है। इसको लेकर कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। आखिर अब इसको लेकर किसको कहे, कोई नहीं सुन रहा है। उन्होंने बताया कि पाइपलाइन टूटी होने की वजह से घरों में सीवर लाइन का गंदा पानी आने लगा है। लोगो को मज़बूरी में टैंकर से पानी डलवाना पड़ रहा है। इसको लेकर अधिकारीयों को ध्यान देना चाहिए ताकि जल्द से जल्द आमजन को इस परेशानी से छुटकारा मिले।
बीकानेर शहर में जगह- जगह पर पानी की समस्या सामने आ रही है। कुछ जगहों पर प्रेसर की समस्या है, कुछ जगह पर गंदे पानी की सप्लाई की समस्या है।