RASHTRADEEP NEWS
विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था। अपने इस वादे को निभाते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को किसानों को बड़ी राहत दे दी है। उन्होंने किसानों का दो लाख रुपये का कर्ज माफी करने का ऐलान कर दिया है। उन्का कहना है कि 12 दिसंबर,2018 से नौ दिसंबर,2023 के बीच जिन किसानों ने दो लाख रुपये तक का कर्ज लिया है, उन्हें एकमुश्त माफ कर दिया जाएगा। वहीं कुछ समय पहले झारखंड में भी सरकार ने किसानों का 2 लाख रुपये तक का बिल माफ किया है।
बता दें कि रेवंत रेड्डी ने कहा, मंत्रिमंडल ने 12 दिसंबर, 2018 से नौ दिसंबर, 2023 तक पांच साल की अवधि के लिए राज्य के किसानों द्वारा लिए गए दो लाख रुपये के कर्ज को माफ करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पात्रता शर्तों सहित ऋण माफी का विवरण जल्द ही एक सरकारी आदेश में घोषित किया जाएगा।
31 करोड़ का सरकार पर बोझ
गौरतलब है कि कर्ज माफी से राज्य के खजाने पर लगभग 31 हजार करोड़ रुपये का बोझ पडेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली बीआरएस सरकार ने एक लाख रुपये की कर्ज माफी के अपने वादे को ईमानदारी से लागू नहीं करके किसानों और खेती को संकट में डाल दिया था। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि उसकी सरकार दो लाख रुपये के कृषि ऋण माफी के अपने चुनावी वादे को पूरा कर रही है।