RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र की है।जहां शनिवार को उपसरपंच प्रतिनिधि सुथार पर हुआ जानलेवा हमला, बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे ट्रॉमा सेंटर, विरोध स्वरूप आज नापासर बाजार पूर्णतया बंद, फैला आक्रोश। इसके बाद उपसरपंच मंजू देवी के पति व भाजपा नेता रामरतन सुथार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि नापासर में स्थित क जमीन पर कब्जा किया हुआ। इस कब्जे को हटाने के लिए स्थानीय लोगों ने ग्राम पंचायत को शिकायत की थी। जिसके बाद ग्राम विकास अधिकारी नापासर को 19 जून को कब्जा हटाने के आदेश दिए गए।
इस आदेश के विरोध में सींथल सरपंच के पुत्र और पूर्व सरपंच गणेशदान नाराज हो गया। आरोप है कि गणेशदान ने रामरतन सुथार को पहले पंचायत समिति के आगे धमकाया, गाली-गलौच की। रामरतन एक टेक्सी में सवार होकर वहां से निकला तो सांगलपुरा के पास एक कार और एक बोलेरो गाड़ी में सवार लोगों ने उस पर हमला कर दिया। एफआईआर में आरोप है कि विक्रम सिंह नामक युवक ने उसके सिर पर लोहे के सरिये से हमला किया। बाद में गणेशदान ने भी हमला किया। जो रामरतन के हाथ में लगी। रामरतन की ओर से लगे आरोपों के आधार पर पुलिस ने मामला आईपीसी की धारा 341,323,307,506,143 में दर्ज कर जांच शुरू की है।