Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • नहीं थम रहा है आदिवासी DNA हिंदू विवाद, कई जिलों में जले शिक्षा मंत्री दिलावर के पुतले…
Image

नहीं थम रहा है आदिवासी DNA हिंदू विवाद, कई जिलों में जले शिक्षा मंत्री दिलावर के पुतले…

RASHTRADEEP NEWS

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आदिवासियों के बारे में दिए गए बयान से उठा विवाद ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा। आज प्रदेश के कई जिलों में शिक्षा मंत्री के बयान के विरोध में उनके पुतले फूंके गए। डूंगरपुर जिले में भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने आज कलेक्ट्रेट पर मंत्री दिलावर के खिलाफ प्रदर्शन किया और शिक्षा मंत्री का पुतला फूंकाते हुए आक्रोश जताया और साथ ही कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर दिलावर को पद से हटाने और आदिवासियों से माफी मांगने की मांग की है।

डूंगरपुर में किया का विरोध

मंत्री मदन दिलावर ने कुछ दिन पहले एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि जो आदिवासी खुद को हिन्दू नहीं मानते हैं, उनका डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा। दिलावर के इस बयान के बाद राजस्थान में आदिवासी समुदाय में काफी रोष है और उनका विरोध हो रहा है। हालांकि, शनिवार को मनोज दिलावर ने मामले को नियंत्रित करने की कोशिश की थी और सफ़ाई दी थी कि आदिवासी सम्मानित हिंदू हैं। मगर इसके बाद भी विरोध का सिलसिला बंद नहीं हुआ।

हमारी खुद की संस्कृति, परम्परा और भाषा अलग

भारत आदिवासी पार्टी के नेता कांतिभाई आदिवासी ने कहा, ‘प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा दिए गए बयान से आदिवासियो की भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से हमारी खुद की संस्कृति, परम्परा और भाषा जो अन्य धर्मो से हमें अलग करती है।

जैसलमर में भी किया शिक्षा मंत्री का विरोध

संविधान के आर्टिकल 342 की परिभाषा अनुसार अनुसूचित जनजाति की विशिष्ट पहचान, परम्परा और भाषा के बारे बताया गया है। आदिवासी किसी धर्म के भाग नहीं है। बल्कि हम प्रकृति पूजक है। शिक्षा मंत्री को आदिवासियों के संवैधानिक प्रावधानों की जानकारी नहीं है और न ही वे आदिवासियों की संस्कृति से परिचित है।

WhatsApp Group Join Now




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *