कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ब्रिटेन यात्रा के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की जमकर आलोचना की है। इसी बात को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को उन पर निशाना साधा। अनुराग ने कहा, ‘राहुल गांधी को संघ को समझने के लिए उसके शिविरों में जाना चाहिए।’ दूरदर्शन के साथ इंटरव्यू के दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्री ठाकुर ने गांधी पर विदेशी जमीन पर भारत को बदनाम करने का भी आरोप लगाया।
बता दें कि लंदन में एक कार्यक्रम में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गांधी ने आरोप लगाया था कि भारतीय लोकतांत्रिक ढांचों पर बर्बर हमले हो रहे हैं । उन्होंने इस बात पर खेद प्रकट किया कि अमेरिका और यूरोप समेत दुनिया के लोकतांत्रिक देश उसका संज्ञान लेने में विफल रहे हैं। आरएसएस के बारे उन्होंने इसे ‘कट्टरपंथी, फासीवादी संगठन’ करार देते कहा कि उसने भारत के संगठनों पर कब्जा जमा कर देश में लोकतांत्रिक मुकाबला की प्रकृति बदल डाली है।
इसी बात को लेकर अनुराग ठाकुर का बयान सामने आया। उन्होंने कहा, ‘आरएसएस एक स्वयंसेवी संगठन है जो राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के हर क्षेत्र में काम करता है। आरएसएस ने राष्ट्र के प्रति बड़ा योगदान दिया है। मैं तो कहूंगा कि राहुल गांधी को आरएसएस के शिविरों में जाना चाहिए, वह बहुत कुछ सीखेंगे।