RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर शहर के मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी के पास ट्रांसफार्मर में आग लगने से हड़कंप मच गया। सब्जी मंडी के पास लगे ट्रांसफार्मर में आग लग गयी। यह ट्रांसफार्मर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारियों ने इलाके की विद्युत आपूर्ति को बंद करवाया। ट्रांसफार्मर में आग लगने के चलते आसपास के क्षेत्रों में काफी देर विद्युत आपूर्ति बाधित रही। बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर में लोड बढ़ता गया जिसके चलते ट्रासफार्मर के एक फेज में आग लग गई। फिलहाल मौके पर अग्नि शमन की गाड़ियां मौके पर पहुंची है, आग को बुझाने का प्रयास जारी हैं।