RASHTRADEEP NEWS
सरकारी कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया 10 जून से चल रही है। प्रवेश के संशोधित शेड्यूल के मुताबिक अभ्यर्थी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 जून तक कर सकेंगे। अंतिम तिथि में अब केवल दो दिन का समय बचा है। दरअसल, पूर्व में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 जून निर्धारित थी। लेकिन पूर्व में निर्धारित तिथि तक आवेदन कम होने के कारण कॉलेज आयुक्तालय ने अंतिम तिथि को 26 जून तक बढ़ाया था। अब अंतिम तिथि में बढ़ोतरी की संभावना कम है। जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है उनके पास अब दो दिन का समय शेष है।
संशोधित शेड्यूल के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन करने के बाद 1 जुलाई को अंतिम वरीयता प्रवेश सूची एवं प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन किया जाएगा। सूची में आने वाले अभ्यर्थियों को महाविद्यालय में दस्तावेज का सत्यापन कर कर 4 जुलाई तक ईमित्र पर शुल्क जमा करना होगा। प्रवेशित विद्यार्थियों की पहली सूची का प्रकाशन 5 जुलाई को किया जाएगा। स्नातक प्रथम वर्ष का शिक्षण कार्य 8 जुलाई से शुरू होगा। संभाग के सबसे बड़े डूंगर कॉलेज में कला वर्ग में 2411 कॉमर्स में 332, बायलोजी में 401, गणित में 374 आवेदन हुए हैं। वहीं एमएस कॉलेज में कला वर्ग में 1317, वाणित्य में 98, बायेंलोजी में 214, गणित में 87 छात्राओं ने स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है।