Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर में बिगड़ी बिजली व्यवस्था, रातभर अंधेरे में डूबा रहा शहर…
Image

बीकानेर में बिगड़ी बिजली व्यवस्था, रातभर अंधेरे में डूबा रहा शहर…

RASHTRADEEP NEWS

बीकानेर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। गुरुवार को तेज बारिश और तूफान के बाद जहां विद्युत वितरण निगम कंपनी को भारी नुकसान हुआ है। हालात ये हैं कि जयपुर रोड स्थित वृंदावन ऐनक्लेव में करीब पंद्रह घंटे बाद बिजली आपूर्ति सुचारू हो पाई है। वहीं गुरुवार देर रात तक पूरे शहर में अंधेरा पसरा रहा।

शाम करीब चार से पांच बजे के बीच बीकानेर शहर में बारिश और तूफान के कारण बिजली बंद कर दी गई। करीब एक घंटे बाद मौसम सामान्य हो गया, इसके बाद भी बिजली शुरू नहीं हो सकी। बिजली कंपनी के अनुसार शहर में करीब एक दर्जन जगह ट्रांसफॉर्मर उखड़ गए। वहीं कई जगह लोगों घर पर लगे टीन शेड उड़कर बिजली के तारों पर आ गए। इसके बाद बीकेईएसएल की टीमों ने जगह-जगह लाइन्स को दुरुस्त करके आपूर्ति शुरू की। मुरलीधर व्यास कॉलोनी में रात बारह बजे तक बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी। वहीं करमीसर रोड, जवाहर नगर, अंत्योदय नगर, जस्सूसर गेट, बंगला नगर, सर्वोदय बस्ती, रोशनीघर चौराहा, जयपुर रोड, पुलिस लाइन, गंगाशहर व भीनासर सहित परकोटे के भीतर के मोहल्लों में बिजली बंद रही। लोग एक-दूसरे को कॉल करके बिजली आने की जानकारी मांगते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *