RASHTRADEEP NEWS
यह मामला आज सुबह जोधपुर के विवेक विहार थाने का सुबह 7 बजे का है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 170 पैकेट्स और डिब्बों में भरा श्रीमूल ब्रांड का 2500 लीटर नकली घी जब्त किया है। इसकी पैकेजिंग देश के एक बड़े घी के ब्रांड अमूल की हूबहू कॉपी थी। पुलिस ने जब ड्राइवर से इसका बिल मांगा तो 1 लीटर घी की रेट 330 रुपए चस्पा थी। संदेह के आधार पर जांच के लिए फूड सेफ्टी टीम को बुलाया तो मालूम चला कि 2 साल पहले इसी ब्रांड के घी का सैंपल फेल हुआ था और मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
थानाधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि, जोधपुर के प्रवेश मार्ग पाली रोड पर डी मार्ट के पास आज सुबह 7 बजे नाकाबंदी पर गुजरात पासिंग एक पिकअप को रुकवाया। ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने इसमें घी होने की जानकारी दी। जांच की तो श्रीमूल ब्रांड का घी अंदर डिब्बों में रखा नजर आया। ड्राइवर से इसका बिल मांगा तो पता चला यह 330 रुपए के हिसाब से डीलर को सप्लाई होना था। संदेह के आधार पर फूड सेफ्टी टीम को इसकी जानकारी दी।
सीएमएचओ टीम के फूड सेफ्टी अधिकारी रजनीश शर्मा ने बताया कि, यहां आकर चेक किया तो मालूम चला कि 170 पैकेट में 2500 लीटर घी था। इसमें 15, 5 और 1 लीटर की पैकेजिंग थी। जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए है।उन्होंने बताया- यही ब्रांड 2 साल पहले भी जब्त किया गया था। 28 जनवरी 2022 को जोधपुर में श्रीमूल ब्रांड के घी के गोदाम पर कार्रवाई की गई थी। उस समय इस ब्रांड का लिया गया सैंपल फेल हो गया था। ब्रांड के मालिक दीपक रावल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
फलोदी से पूरे राजस्थान में सप्लाई होने की आशंका
इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया और घी को जब्त किया गया है। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि ढाई हजार लीटर घी को पालनपुर से फलोदी में सप्लाई किया जाना था। यहां से घी के पूरे राजस्थान में सप्लाई होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस की जांच में सामने आया कि इसकी पैकेजिंग अमूल की तरह की गई थी। ये डिब्बे सफेद और पीले रंग के थे। इसकी पैकेजिंग इतनी आकर्षक थी कि यह अमूल की तरह नजर आ रहा था। अंदेशा है कि यह प्रदेश के गांवों में सप्लाई होने जा रहा था। शादी समारोह और अन्य प्रोग्राम में ग्रामीणों को तेल की रेट में देसी घी के नाम पर नकली घी उपलब्ध करवाया जा रहा था।