Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • अजमेर दरगाह के बाहर ‘सिर तन से जुदा’ भड़काऊ नारे मामले पर कोर्ट ने दो साल बाद सुनाया फैसला…
Image

अजमेर दरगाह के बाहर ‘सिर तन से जुदा’ भड़काऊ नारे मामले पर कोर्ट ने दो साल बाद सुनाया फैसला…

RASHTRADEEP NEWS

अजमेर दरगाह के बाहर भीड़ में ‘सिर तन से जुदा’ नारे लगाने के मामले में आज दो साल बाद फैसला आया है। मामले में खादिम सहित सभी छह आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है। पूरे प्रकरण को लेकर 2 साल से कोर्ट में ट्रायल चल रहा था। इस दौरान 22 गवाह और 32 दस्तावेज पेश किए गए थे।

सरकारी वकील गुलाम नजमी फारूकी ने बताया कि, जून 2022 में दरगाह की सीढ़ियों पर आरोपियों ने ‘सिर तन से जुदा’ के नारे लगाए थे। मामले में खादिम गौहर चिश्ती, अजमेर के रहने वाले ताजिम सिद्धिकी (31) पुत्र नईम खान, फखर जमाली (42) पुत्र सैयद मोहम्मद जुबेर जमाली, रियाज हसन दल (47) पुत्र हसन और मोईन खान (48) पुत्र स्व. शमशूदीन खान, नासिर खान (45) आरोपी थे। कोर्ट ने सभी को बरी कर दिया है। वर्तमान में कोर्ट ने पूरा जजमेंट आउट नहीं किया है। सिर्फ वर्तमान में अनाउंस किया है, जिसमें सभी छह आरोपियों को सभी धाराओं में बरी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि वह पूरा जजमेंट देखने के बाद उच्च न्यायालय में इसकी अपील करेंगे। सातवां आरोपी अभी फरार है, उसका कोई कोर्ट में फैसला नहीं हुआ है।

हत्या की अपील करने का मामला दर्ज

मामले को लेकर 17 जून 2023 को कॉन्स्टेबल जयनारायण जाट ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया था कि 17 जून 2023 को दोपहर करीब 3 बजे उनकी ड्यूटी निजाम गेट पर थी। उस दौरान मौन जुलूस निकाला जा रहा था। तब प्री-प्लान तरीके से कुछ खादिमों ने भड़काऊ भाषण देना शुरू कर दिया। उन्होंने रिक्शे पर लाउड स्पीकर लगाकर सिर तन से जुदा के नारे लगाए थे। उस दौरान 2500-3000 लोगों की भीड़ दरगाह के सामने थी। खादिम गौहर चिश्ती से पूर्व में समझाइश भी की गई थी। इसके बाद भी भड़काऊ भाषण के साथ नारेबाजी की गई। ऐसे में उस पर धार्मिक स्थल से हिंसा के लिए भीड़ को उकसाने और हत्या की अपील करने पर मामला दर्ज किया गया था।

इस पूरे प्रकरण का एक वीडियो भी सामने आया था। वीडियो के आधार पर पहले अजमेर के रहने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। भाषण देने के बाद खादिम गौहर चिश्ती फरार हो गया था। उसे हैदराबाद में अहसानुल्लाह ने शरण दी थी। पुलिस ने गौहर चिश्ती और अहसानुल्लाह दोनों को पकड़ लिया था। इसके बाद अहसानुल्लाह फरार हो गया था।

उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड में रडार पर था गौहर चिश्ती

उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड की जांच में जुटी NIA ने अजमेर दरगाह के खादिम गौहर चिश्ती को रडार पर लिया था। भड़काऊ भाषण व नारेबाजी के बाद खादिम गौहर चिश्ती ने उदयपुर यात्रा की थी। जिला पुलिस SIT और पुलिस के गुप्तचर शाखा से NIA अधिकारियों ने गौहर की गतिविधियों के बारे में फीडबैक लिया था। इसके साथ ही गौहर की कुछ पुरानी संदिग्ध फोटो भी सामने आई थी, जिसमें गौहर चिश्ती CRPF परिसर का VIDEO बनाते हुए दिख रहा था। हालांकि पूछताछ में गौहर चिश्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *