Bikaner Breaking
  • Home
  • Bharat
  • दो बार की थी शादी चार साल में टूटी, जानें हार्दिक और नताशा के बीच तलाक के क्या कारण रहे…
Image

दो बार की थी शादी चार साल में टूटी, जानें हार्दिक और नताशा के बीच तलाक के क्या कारण रहे…

RASHTRADEEP NEWS

टीम इंडिया का स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपनी वाइफ नताशा स्टैनकोविक से तलाक ले लिया। सर्बियाई मॉडल के साथ 2020 में शादी रचाने वाले हार्दिक पंड्या लंबे समय से अपनी वाइफ के साथ नहीं रह रहे थे। कोविड के दौरान हार्दिक और नताशा ने शादी की थी, चुकी लॉकडाउन के समय वह धूमधाम से शादी नहीं कर पाए थे। ऐसे में उन्होंने 14 फरवरी 2023 को फिर से शादी का करने का फैसला किया था। दूसरी शादी के बाद कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे उनके रिश्तों में दरार आने लग गई। ऐसे में आइए जानते हैं दोनों के अलग-अलग होने के क्या कारण रहे होंगे।

शादी के बाद ग्लैमर की दुनिया से नताशा की दूरी

हार्दिक पंड्या और नताशा की मुलाकात साल 2019 में हुई थी। दोनों एक पार्टी में मिले थे। साधारण सी हाई-हैलो वाली मुलाकात कब दोस्ती और प्यार में बदला दोनों को पता नहीं चला। जिस समय हार्दिक और नताशा के बीच बीच प्यार का परवान चढ़ रहा था उसकी दौरान इस भारतीय क्रिकेटर के करियर का ग्राफ भी तेजी से ऊपर जा रहा था। वहीं नताशा ग्लैमर की दुनिया में स्ट्रगल कर रही थी। इसी बीच नताशा और हार्दिक ने 2020 में लॉकडाउन के समय शादी करने का फैसला कर लिया। शादी के दो महीने बाद ऐसे में नताशा ने बेटे को जन्म दिया और इस तरह नताशा का करियर थम सा गया। शायद एक वजह ये भी हो सकती है कि नताशा जिस को पूरा करने भारत आई थी वह शादी के बाद पूरा नहीं हो सका जो उनके तलाक की वजह बनी हो।

हार्दिक पंड्या का बेपरवाह रवैया

हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के सबसे मस्तमौला क्रिकेटरों में से एक हैं। मैदान के अंदर हो या बाहर उनका एक अलग स्वैग दिखता है। जब वह क्रिकेट नहीं खेल रहे होते हैं तो वह बेपरवाह तरीके से पार्टी और अपने घूमने-फिरने का शौक पूरा करते हैं। कुल मिलाकर कहें तो हार्दिक शादी के बाद भी अपने इस अंदाज को नहीं बदल पाए। ऐसे में शायद नताशा को एक असुरक्षा की भावना रही होगी। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर दोनों के अलग होने की खबर फैली जो अब सच साबित हुई है।

आपसी मनमुटाव भी रही होगी वजह

हार्दिक और नताशा में कितना प्यार था, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दोनों ने दो बार शादी रचाई। दूसरी शादी के एक साल बाद ही दोनों के बीच कुछ ना कुछ ऐसा रहा होगा जो दोनों के विचारों से मेल नहीं खाई होगी। दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे को इग्नोर करने लगे। पब्लिक इवेंट में भी दोनों साथ नहीं दिखाई दिए। इन तमाम चीजों से से यही इशारा मिलता है कि दोनों के बीच लंबे समय ने किसी मुद्दे को लेकर मनमुटाव चल रहा होगा जिसका अंत अब तलाक के रूप में हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *