RASHTRADEEP NEWS
डीग जिले के सीकरी थाना के गांव रायपुर में सरकारी जमीन पर साइबर ठग ने अपना मकान बना रखा था, जिसको पुलिस और प्रशासन की ओर से तुड़वाया जा रहा है। नगर सीओ आशीष कुमार प्रजापत के सानिध्य में यह कार्रवाई की जा रही है. साइबर ठग दाऊद पर ₹5000 का इनाम घोषित था। दाऊद पर ठगी के चार मुकदमे दर्ज है और वह पुलिस से फरार चल रहा था। इस कार्रवाई को देख साइबर ठगी करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। कई ठग गांव छोड़कर फरार हो गए. मौके पर सीकरी, नगर, कैथवाड़ा, साहित्य पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मौके पर मौजूद रहा। साइबर ठग ने पंचायत की बंजर भूमि पर मकान बना रखा था।