RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान विधानसभा में अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान गुरुवार को कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने आदिवासी समाज के मुद्दे पर कई मांग रखी। इस दौरान उन्होंने सरकार से अनूठी मांग मांग कर डाली। उन्होंने सरकार से आदिवासियों के लिए आठ लीटर शराब घर पर रखने की छूट देने की मांग की है। उनकी इस मांग पर सदन में मौजूद अन्य सदन हंसने लगे।

इसके बाद गणेश घोघरा ने कहा कि एक तरफ़ राजस्थान सरकार ने अंग्रेज़ी शराब की बड़ी-बड़ी दुकानें खोल रखी है. अमीर आदमी के लिए शराब उपलब्ध है, लेकिन आदिवासी बेल्ट में 1 या दो लीटर शराब भी किसी आदिवासी के पास मिल जाए तो पुलिस झूठा मुक़दमा बनाकर उसे पैसे वसूलती है। ऐसे में शादी-ब्याह, वार-त्योहार पर आदिवासियों को आठ लीटर महुए की शराब घर रखने की छूट दी जाए। इस पर सदन में मौजूद सदस्य हंसने लगें।