RASHTRADEEP NEWS
मानव अधिकार और सामाजिक कल्याण संघ की तरफ से होने वाले विशाल रक्तदान शिविर का आज पोस्टर का विमोचन विधायक सिद्धि कुमारी के द्वारा व बीकानेर जिला कलेक्टर नम्रता वर्षिनी के द्वारा किया गया। इस मौके पर मानव अधिकार सामाजिक कल्याण संघ के संस्थापक उषा कंवर ने बताया की, 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस को रिद्धि-सिद्धि भवन रानी बाजार में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर मधुबाला मंगे, आरती पुरोहित, भगवती स्वामी, विमला स्वामी, मिथलेश, भागीरथ स्वामी, महेश स्वामी, सोहनलाल, करण सिंह व मानव अधिकार सामाजिक कल्याण संघ की टीम उपस्थित रही।