Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • गुङा VSLP पाॅवर प्लांट मे हादसा , सुरक्षा नियमो की पालना नही करने से हुई एक मौत…
Image

गुङा VSLP पाॅवर प्लांट मे हादसा , सुरक्षा नियमो की पालना नही करने से हुई एक मौत…

समाजसेवी दलीपसिंह राजपुरोहित ने मृतक को 50 लाख मुआवजा एवं प्रशासन द्वारा टीम गठन करके घटना की जांच करने की मांग।

कोलायत 22 मार्च 2023 बुधवार – क्षेत्र के गुङा ग्राम स्थित लिग्नाइट पाॅवर प्लांट VSLP मे एक दर्दनाक हादसा हुआ, जानकारी के मुताबिक मृतक मोहन सिंह तेल टैंकर के उपर चढा था और पैर फिसलने से गिरने से हुई हादसे में मौके पर ही मौत हो।

प्लांट मे सुरक्षा मानको की नही की जा रही पालना, जानकारी के मुताबिक गुङा कोयला खदान 400 फीट से ज्यादा गहरी है और इस खदान के मजदूरो, इंजीनीयर सहित पुरे स्टाफ के सुरक्षा से सम्बंधित हेलमेट एवं अन्य मानक उपयोग मे नही लिए जा रहे है जिससे ऐसे हादसे से जान चली जाती है, इनका कहना है – ग्रामीण जयप्रकाश जाडङा एवं मजदूरो की जानकरी के मुताबिक अगर मृतक ने सुरक्षा हेलमेट पहना होता है तो जान बच सकती थी क्योंकि मृतक के सिर मे चोट लगने से मौत हुई ! कम्पनी मृतक के परिवार जन को उचित मुआवजा दे ! और मजदूरो एव स्टाफ की सुरक्षा के लिए सुरक्षा मानको का पालन करे! जिससे भविष्य में जन हानि नही हो।

साथ ही मृतक को 50 लाख मुआवजा और दुर्घटना की जांच कमेठी बैठाकर उचित जांच करने के लिए कल दिनांक 23 मार्च को गुङा, डेह सांखला ग्राम वासी उपखंड अधिकारी का करेंगे घेराव एवम रखेंगे मांग।

समाजसेवी दलीपसिंह राजपुरोहित का कहना है की मृतक को कम्पनी उचित मुआवजा दे एवम कोलायत प्रशासन जांच कमेठी बैठाकर दुर्घटना के उचित कारणो का पता लगाये एवम कम्पनी को सुरक्षा मानको की पालना करवाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *