RASHTRADEEP NEWS
बारां जिले में हादसा मंगलवार सुबह 11 बजे नेशनल हाईवे-27 पर बारां में आमापुरा ओवरब्रिज पर हुआ। ओवरब्रिज पर सड़क पर बैठी गायों को बचाने के लिए बस ने जैसी ही लाइन चेंज की पीछे आ रही तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। इससे आगे चल रही बस पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौत और 12 से अधिक घायल हो गए। इनमें 8 लोगों की हालत गंभीर है। बस पलटने से एक व्यक्ति उसके नीचे दब गया। क्रेन की मदद से बस को उठाकर नीचे दबे व्यक्ति के शव को निकाल गया।
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि ओवरब्रिज पर सड़क पर बैठी गायों को बचाने के कारण आगे चल रही बस ने अपनी लाइन चेंज की। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने आगे चल रही बस को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद आगे चल रही बस पलट गई। हादसे में चजवा निवासी मुकेश प्रजापति (34) और टोंक निवासी नरेश (30) की मौत हो गई। हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हो गए। 8 लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी ने बताया कि मौके पर चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग ओवरब्रिज पर पहुंचे और घायलों को बस से निकाला। सड़क हादसे की सूचना लगते ही जिला कलेक्टर तुरंत मौके पर पहुंचे। क्रेन की मदद से बस को ऊंचा कर बस के अंदर फंसे एक व्यक्ति के शव को निकल गया। इस दौरान करीब 1 घंटे तक मार्ग पूरी तरह बंद रहा।