RASHTRADEEP NEWS
यह कार्रवाई बीकानेर के मुक्ताप्रसाद पुलिस ने आईजी के निर्देशो पर की गयी है। पुलिस टीम ने अवैध हथियारों की सूचना पर सोनगिरी कुंआ क्षेत्र में रहने वाले इरफान पुत्र कुदरत अली को एक अवैध पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक खाली मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी टीम ने कार्रवाई करते हुए बंगलानगर क्षेत्र में रहने वाले दिनेश आचार्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनो के खिलाफ आम्रस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों से अवैध हथियारों के सम्बंध में पुछताछ जारी है।