चित्तौड़गढ़ से भाजपा सांसद सीपी जोशी को राजस्थान का भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया है । सीपी जोशी को डॉ. सतीश पूनिया की जगह नियुक्त किया गया है ।आपको बता दे कि डॉ. सतीश पूनिया का भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के रूप में तीन साल का कार्यकाल पूरा हो चुका था । वहीं अब राजस्थान में भाजपा को नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, इसका भी फैसला करना है। लेकिन सीपी जोशी के अध्यक्ष बनने से अब नई भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन करना भी एक चुनौती होगा । राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने है, इसलिए यह बदलाव महत्वपूर्ण माना जा रहा है ।वहीं सीपी जोशी ने बीते दिनों जयपुर में ब्राह्मण महापंचायत में भी शिरकत की थी । माना जा रहा है कि राजस्थान में भाजपा ने ब्राह्मण वोटरों को साधने लिए भाजपा ने यह फैसला लिया है ।