Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • राजस्थान को मिला नया राज्यपाल…
Image

राजस्थान को मिला नया राज्यपाल…

RASHTRADEEP NEWS

हरिभाऊ किसानराव बागड़े को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया है। वो कलराज मिश्र की जगह लेंगे। मिश्र का बतौर राज्यपाल पांच साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है। राष्ट्रपति भवन ने शनिवार (27 जुलाई) की रात को बताया कि ये नियुक्ति उनके संबंधित कार्यालय का कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होंगी। हरिभाऊ किसानराव बागड़े महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

कौन हैं हरिभाऊ किसानराव बागड़े?

हरिभाऊ किसानराव बागड़े महाराष्ट्र विधानसभा के 2014 से लेकर 2019 तक अध्यक्ष रह चुके हैं। इससे पहले हरिभाऊ किसानराव बागड़े महाराष्ट्र की विभिन्न सरकारों में खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री, होर्टीकल्चर, रोजगार गारंटी मंत्री भी रह चुके हैं। बीजेपी नेता रहे हरिभाऊ किसानराव बागड़े औरंगाबाद जिले के रहने वाले हैं। हरिभाऊ 1985 में पहली बार विधायक चुने गए थे। बता दें हरिभाऊ किसानराव बागड़े अगले महीने अगस्त में 79 साल के हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *