RASHTRADEEP NEWS
यह घटना श्रीगंगानगर के सादुलशहर के वार्ड 16 की है। दुकान में बैठी महिला के कान से सोने की बालियां छीनकर फरार हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में रिंकू कटारिया ने मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि 22 जुलाई को शाम सात बजे उसकी मां राजरानी घर के पास किराने की दुकान पर बैठी थी।
इसी दौरान एक युवक आया और उसकी मां के कान से दोनों बालियां निकालकर ले गया। आरोपी की मां ने शोर मचाया लेकिन तब तक आरोपी गर्ल्स स्कूल की तरफ पुरार हो चुका था। दो मोटरसाइकिल सवारों ने भी आरोपी का पीछा किया लेकिन तब तक आरोपी दूर जा चुका था। इस सम्बंध में पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।