Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • अब बीजेपी के इस नेता ने दिया इस्तीफा, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को लिखा पत्र…
Image

अब बीजेपी के इस नेता ने दिया इस्तीफा, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को लिखा पत्र…

RASHTRADEEP NEWS

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल खिलाड़ी लाल बैरवा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा कि मैं खुद भाजपा की विचारधारा से अपने आप को नहीं जोड़ पाया। पत्र में अशोक गहलोत पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने लिखा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने चौथी बार मुख्यमंत्री बनने की लालसा में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को कांग्रेस से बाहर करने का असफल प्रयास किया।

खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा, तत्कालीन मुख्यमंत्री ने जगह बदल-बदलकर 2 बार चुनाव लड़ाए। लेकिन, अपने बेटे को जीत नहीं दिला पाए, इससे इनके प्रति जनता की भावना साफ दर्शाती है। भाजपा और कांग्रेस की अलग-अलग विचार धाराएं हैं। मैंने और मेरे कार्यकर्ताओं ने भाजपा ज्वॉइन की, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी मैं भाजपा की विचारधारा से अपने आप को जोड़ नहीं पा रहा हूं। मैंने 33 साल कांग्रेस में राजनीति की है। उन्होंने कहा, विचारधारा मेरे खून में शामिल हो गई है। मुझे भाजपा से कोई शिकायत नही है, लेकिन मैं और मेरे साथी कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी से अलग होते हुए प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *